25+ Best Truck Shayari in Hindi | ट्रक शायरी इन हिंदी 2024


हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है मेरी वेबसाइट पर आज ये शायरी हमारे ट्रक ड्राइवर के लिए है जो आपने ट्रक के पीछे एक सुन्दर शायरी लिखी होती है अगर आप ऐसी शायरी  पसंद है ये शायरी  आपके लिए है हम लाये है कुछ बेहतरीन शायरी हिंदी में जिसे आप अपने दोस्तों या फिर ड्राइवर दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है ऐसे शायरी के लिए आप हमरे वेबसाइट (भाई शायरी) में और भी शायरी देख सकते है 

Truck Shayari


तुमको आगे निकलना  है तो निकल जाओ
पीछा हम भी किसी का किया नहीं करते


ऐ मालिक क्यों बनाया गाड़ी बनाने वाले को,
घर से बेघर कर दिया गाड़ी चलाने वाले को।



पलट कर देख ले जालिम_तमन्ना हम भी रखते है,
अगर तुम 70 पर चलते हो तो 80 पर हम भी चलते है. 




Truck Shayari


गाड़ी का ईधन किसी महबूबा से कम नहीं
ये ट्रक किसी राजा की सवारी से कम नहीं 



जब भी मेरी गाड़ी रोड पर सवारी लेकर चलती है..
घूर घूर के देखने वालों की भीड़ जमा होने लगती है..



कीचड़ में पैर रखोगी तो धोना पड़ेगा
 ड्राइवर से शादी करोगी तो रोना पड़ेगा। 


Truck Shayari


मालिक की जिदंगी ब्रेड और केक पर
ड्राईवर की जिन्दगी स्टैरिंग और ब्रेक पर



कभी ना होती नाराज उसे है रास्ते से प्यार..
चलती है मेरी ट्रक जैसे चले कोई रेसिंग कार..




उधार लेकर #खरीदी है किसी से जिक्र न कर
खूब कमा कर देगी, ज़रा सी “फ़िक्र” न कर

Truck Shayari

यारो सफर है सुहाना चाल मेरी तूफानी
खतरों से है खेलना मैं राजस्थान की रानी 



सावधानी हटी, दुर्घटना घटी।



ढाई लाख का लोन लेकर खेल ये खेला है,
यारों नजर ना लगाना, ये गरीब का ठेला है।


Truck Shayari


हद से ज्यादा ट्रक की होती जब रफ्तार
यमराज करता है ड्राइवर को गिरफ्तार



सीख ले “ड्राईवरी” फूटे तेरे करम!!
खाना मिलेगा कभी-कभी सोना अगले जनम!!



रोड पर चलती है कार तो लगती होगी हसीना..
पर ट्रक को मेरे देखकर आता होगा उसे पसीना.

Truck Shayari


मैं बहुत खूबसूरत हूँ मुझे नजर मत लगाना
जिंदगी भर साथ दूंगी कभी पीकर न चलाना



न किसी के #हाथ-पैर तोड़े न अपने तुड़वायें,
कृपया गाड़ी धीरे और ”लिमिट” में चलायें।



दम हो तो ही क्रॉस कर,
नहीं तो फिर बर्दास्त कर।


Truck Shayari

धीरे चलाने वाला भी मर्द होता है
 यकीन मानिए हड्डियां टूटूती हैं तो दर्द होता है।




मालिक का पैसा, ड्राइवर का पसीना,
चलती है सड़क पर, बन कर हसीना।


Truck Shayari


खूबसूरती देख कर नजरें ना हटाना
दुर्घटना से सबको बचाना



दिल के अरमां आंसुओं में बह गए…..
वो उतर कर चल दिए हम गियर बदलते रह गए। 


Truck Shayari



चलती है गाड़ी और उड़ती हैं धूल
जलते हैं दुश्मन, खिलते हैं फूल 



वाहन चलाते समय सौंदर्य_दर्शन न करें
वर्ना देव दर्शन हो सकते हैं

Truck Shayari


कसूर क्या है हे खुद मेरा जो तूने मुझे ड्राइवर बनाया
बहुत काम किया लेकिन आज तक कभी भर पेट न खाया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ