1b1f7gaZYHU_4sMiNBm2z1uK4KSFzLMInIdWlcSQ New Jhoot Shayari in Hindi 2025 | झूठ पर स्टेटस

New Jhoot Shayari in Hindi 2025 | झूठ पर स्टेटस

 New Jhoot Shayari in Hindi 2024 | झूठ पर स्टेटस 




सब झूठ है यहाँ बस यही एक सच है




झूठ वाले कहीं से कहीं बढ़ गये
और मैं था कि सच बोलता रह गया




झूठ को ही सही मैं सच मान तो गया
पर झूठ बोलने में तुम्हारा ईमान तो गया 




न जाने क्यों मगर इस दुनियां के झूठे लोग
वफ़ाएं कर नहीं सकते वादे हज़ार करते हैं





किसी के झूठ से पर्दा हटाकर
हमारा सच बहुत रोया था उस दिन


झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फडडाते हैं
बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती



मोहब्बत सच है साहब
बस लोग झूठे होते है




सच बोलना बहुत आसान होता है
 लेकिन अपने बारे में सच सुन पाना बहुत मुश्किल



बड़ी बेअदबी से आज उसने सच बोला
 इससे बेहतर तो वो झूठ ही सही थे





किसी से झुठी मुहब्बत, किसी से सच्चा बैर
मैं कर तो सकता हूँ ये सब, मगर नहीं करूंगा



झूठ बोलने में सबसे बड़ी परेशानी यह है
की झूठ को हमेशा याद रखना पड़ता है



झूठ की बुनियाद पर बनाये गए रिश्ते,
सच की एक मामूली चोट से टूट जाते है



झूठ बोलना इंसान में पाई जाने वाली कई बुराइयों में से एक है





कभी - कभी झूठ बोलना मजबूरी नहीं बीमारी भी होती है





अरे कितना झुठ बोलते हो तुम 
खुश हो और कह रहे हो मोहब्बत भी की है






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Most Loved

A simple idea that conquered India