New Motivational Shayari in Hindi 2025 | Motivational Shayari 2 line | मोटिवेशनल शायरी
अगर असफल हो भी गए तो भी सपनों में जान रख मत देख पंखो की मजबूती तू अपना हौसला तो बढ़ा और हौसलों की उड़ान देख.
जीवन का सबसे बड़ा गुरू वक्त होता है क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सिखा पाता|
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते है,
बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती.!!
कौन कहता है कामयाबी किस्मत तय करती है,
इरादों में दम हो तो मंजिल भी झुका करती है.!!
अपने सपनों को साकार करने के लिए इतनी सीद्धत से
मेहनत करो की जो आज आपके सपनों पर हंस रहे हैं कल वही आपके लिए तालियां बजाएं.
जुनून मोटिवेशनल शायरी
ऐसा जीवन बनाओ कि अगर कोई आपकी बुराई भी करें तो कोई उस पर विश्वास ना करें
जितना बड़ा सपना होगा उतनी बड़ी तकलीफ होगी
और जितनी बड़ी तकलीफ होगी उतनी बड़ी कामयाबी होगी.!!
"सरल स्वभाव वाले व्यक्ति को कमजोर समझने की भूल नही करनी चाहिए सरलता उसका संस्कार है कमजोरी नहीं..!!"
"ज़िंदगी कांटो का सफर है, हौसले
इसकी पहचान है, रास्ते पर तो सभी चलते
है, पर जो रास्ता बनाए वही इंसान है
Motivational Shayari 2 Line
जिस मेहनत से तू आज भाग रहा है, वही कल तुझे सफलता दिलाएगी झोंक दे खुद को इस आग में, यही आग तुझे हीरा बनाएगी
एक रात में कामयाबी सिर्फ उन्हे मिलती हैं,
जो उस रात के लिए कई रात जागकर मेहनत करते हैं.!!
जिंदगी में टेंशन ही टेंशन हैं, फिर भी इन लबों पर मुस्कान हैं, क्योंकि जीना जब हर हाल में हैं, तो मुस्कुराकर जीने में क्या नुकसान हैं.!!
आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है यही समय है
कुछ करने का मेरे दोस्त इसे खोना नहीं है
Motivational Shayari in English
जिन्दगी जब देती है तो एहसान नहीं करती
और जब लेती है तो लिहाज नहीं करती
हारता वो है जो शिकायत बार–बार करता हैं
और जीतता वो है जो कोशिश हजार बार करता हैं.!!
कौन कहता है कामयाबी किस्मत तय करती है,
इरादे में दम हो तो मंजिले भी झुका करती है.!!
कौन कहता है कामयाबी किस्मत तय करती है,
इरादे में दम हो तो मंजिले भी झुका करती है
Motivational Shayari photo
मैदान में अकेले डटे रहने का साहस रखो
फिर चाहे पूरी दुनिया आपके खिलाफ हो जाए
सपना एक देखोगे मुश्किले हजार आएगी,लेकिन
वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा, जब कामयाबी शोर मचाएगी
अगर आप कामयाब होना चाहते
हो तो पहले अपनी कमजोरी ढूंढो
फिर उसको अपनी ताकत में बदलो
कांटो पर चलने वाले अपनी मंज़िल
पर जल्दी पहुंचते है, क्योंकि कांटे
कदमों की रफ्तार बढ़ा देते है
मेहनत मोटिवेशनल शायरी
इस दुनिया में अच्छे सभी होते हैं
बस पहचान बुरे वक्त में होती है
तुम अपनी जिंदगी का अगला
पाठ नहीं पढ़ सकते, जब तक
पिछले पाठ को याद कर रहे हो.!!
सफलता की पोशाक कभी तैयार नहीं मिलती
इसे बनाने के लिए मेहनत का हुनर चाहिए
हवा में ताश का महल नही बनता,
रोने से बिगड़ा मुकदर नहीं बनता।
दुनिया जीतने का हौसला रख ऐ दोस्त,
एक जीत से कोई सिकंदर नही बनता
मेरी मेहनत का पसीना है मेरे माथे पर,
मुझे मत कहना अपने बाप की दी हुई दौलत उड़ाता है
लोग कहेंगे मत कर तो वो काम करना
छोड़ दोगे, माना जिंदगी का रास्ता कठिन
है तो क्या चलना भी छोड़ दोगे
उम्मीद और विश्वास का छोटा बीज, खुशियों
के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली हैं
"जीत कर दिखाओ उनको जो
तुम्हारी हार का इंतजार कर रहे हैं ..!!
गलत लोग सबके जिन्दगी में आते हैं, लेकिन
ये लोग हमेशा सही सबक देके जाते हैं
खुद से बना रहे हैं इसलिए थोड़ा वक्त लग रहा है
हमें जिंदगी बनी बनाई नहीं मिली है
समय इंसान को सफल नहीं बनाता,
बल्कि समय का सही इस्तेमाल इंसान
को सफल बनाता है
कोई भी काम तब तक ही असंभव
लगता हैं जब तक उसे किया नहीं जाता ।
अगर सच में कुछ करने की ठान
लोगे तो रास्ता भी निकाल लोगे
वरना बहाना निकालना तो आसान हैं
कोई आपकों सफ़ल होने से नहीं
रोकता बल्कि आप खुद रोकते हों.!!
ठोकरें खा के भी ना संभले तो मुसाफ़िर का नसीब
वर्ना पत्थरों ने तो अपना फर्ज़ निभा ही दिया
जीवन का सबसे बड़ा गुरू वक्त होता है
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सिखा पाता
सिक्का दोनो का होता है, हेड का भी
टेल का भी पर वक्त सिर्फ उसका होता है
जो पलटकर के ऊपर आता है
ताकत आवाज में नही, अपने विचारों में रखो,
क्योंकि फसल बारिश से होती है, बाढ़ से नही।
अपनी रफ्तार को थामे रखिए दुनिया
अपने आप काबू में आ जाएगी हौसला
बनाए रखिए मंजिल साफ नजर आएगी.!!
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए,
क्योंकि शाबासी और धोखा दोनों पीछे से ही मिलते हैं
जीवन का सबसे बड़ा गुरू वक्त होता है
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सिखा पाता
मंज़िल मिले या ना मिले यह तो
किस्मत की बात है लेकिन हम कोशिश
ही ना करें ये तो गलत बात है
ताकत आवाज में नही, अपने विचारों में रखो,
क्योंकि फसल बारिश से होती है, बाढ़ से नही।
अपनी रफ्तार को थामे रखिए दुनिया
अपने आप काबू में आ जाएगी हौसला
बनाए रखिए मंजिल साफ नजर आएगी.!!
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए,
क्योंकि शाबासी और धोखा दोनों पीछे से ही मिलते हैं.
ठोकरें खा के भी ना संभले तो मुसाफ़िर का नसीब
वर्ना पत्थरों ने तो अपना फर्ज़ निभा ही दिया
0 टिप्पणियाँ