New Radha Krishna Shayari 2025 | कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन
राधा है जहा जहा वही श्री कृष्ण है
जो बस जाए एक बार ह्र्दय में फिर बिछड़ता कहा है
श्याम के प्रेम में राधा इस तरह खो गई,
जैसे समुद्र में कोई पानी की बूंद गुम हो गई
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी
Radha Krishna Shayari in Hindi
अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा।
मत रख अपने दिल में
इतनी नफ़रतें ऐ इंसान
जिस दिल में नफ़रत हो
उस दिल में मेरे श्याम नहीं रहते
Radha Krishna Quotes in Hindi
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी
प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता
Radha Krishna Shayari 2 Line
श्री राधा और कृष्णा का मिलना तो बस एक बहाना था
पूरी दुनिया को प्रेम का सही मतलब समझाना था
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं
प्यार मे कितनी बाधा देखी
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी
Krishna Shayari in Hindi 2 line
अधुरा हैं मेरा इश्क तेरे नाम के बिना
जैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना
ना बांधा कोई बंधन, ना रस्मो का इकरार किया,
तुम दिल को ऐसे भाये, बस सीधा सच्चा प्यार किया
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है
Radha Krishna Quotes in English
जैसे सीता भी अधूरी थी राम के बिना
वैसे ही राधा भी अधूरी थी कृष्ण के बिना
ना बांधा कोई बंधन, ना रस्मो का इकरार किया,
तुम दिल को ऐसे भाये, बस सीधा सच्चा प्यार किया
प्यार तो हमारा राधा कृष्णा के जैसा ही होगा
चाहे हम एक दूसरे की किस्मत में न हो
Radhe Radhe Shayari
श्याम की बंसी जब भी बजती है,
राधा के मैन में प्रीत जगती है
सुध-बुध खो रही राधा रानी इंतजार अब सहा न जाएँ
कोई कह दो सावरे से वो जल्दी राधा के पास आएँ
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा
कृष्ण प्रेम शायरी Hindi
श्री कृष्ण को समझने की कोशिश ना करो
अगर करनी ही है तो श्री कृष्ण की भक्ति करो
कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा
कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन
हमने प्रेम की कितनी बाधा देखी
फिर भी कृष्णा के साथ राधा देखी
जिस पर राधा को मान हैं जिस पर राधा को गुमान हैं
यह वही कृष्ण हैं जो राधा के दिल हर जगह विराजमान हैं
मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले
मन में तो राधा के ही प्रेम के फूल खिले
प्रेम पूरा हो तो श्री राम जैसा हो,
और अधूरा हो तो राधे श्याम जैसा हो
0 टिप्पणियाँ