New Aansu shayari in Hindi [2025] आंसू शायरी स्टेटस हिंदी

 

Aansu Shayari - आंसू हमारी ज़िन्दगी वो चीज़ है जिसके आने से कभी दुःख तो कभी ख़ुशी में भी आ जाते है आंसू इन्हे जितना छिपाओ वो सामने ही आ जाते है कभी कोई दुःख में छिपता है आंसू तो कोई ख़ुशी में दिखता है आंसू बहुत ही कीमती है ये आंसू अगर भी आंसू सर्च कर रहे है आंसू शायरी तो आप एक दम सही जगह हम आप के लिए लाये है बेस्ट आंसू शायरी इन हिंदी में और आंसू  शायरी इमेजेज डाउनलोड कर इंस्टाग्राम स्टेटस लगा सकते है 



Aansu shayari


तुझे बचपन मेँ ही मांग लेते
हर चीज मिल जाती थी…दो आँसू बहाने से


आँसू आ जाते हैं आँखों में,
पर लबों पे हसी लानी पड़ती है,
यह मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,
जिससे करते है उसी से छुपानी पड़ती है।



नींद में भी गिरते हैं मेरी आँखो से आँसू,
जब भी तुम ख्बाबो मे मेरा हाथ छोड़ देते हो





बेबसी तेरी इनायत है कि हम भी आजकल
अपने आँसू अपने दामन पर बहाने लग गये


जब कोई मजबूरी में जुदा होता है,
वोह ज़रूरी नहीं के बेवफा होता है,
आपकी आँखों में दे कर वह आँसू,
आपसे भी ज़्यादा अकेले में रोता है।



आँसू हमारे गिर गए उनकी निगाह से,
इन मोतियों की अब कोई क़ीमत नहीं रही




क्या लिखूँ दिल की हकीकत आरज़ू बेहोश है
ख़त पर हैं आँसू गिरे और कलम खामोश है



आंखों में मेरे इस कदर छाए रहे आंसू,
कि आईने में अपनी ही सूरत नहीं मिली।



कैसे रोकूँ अश्क जो आँखों से ढल जाते हैं,
दिल के कुछ दर्द हैं आँखों से निकल जाते हैं




ये तड़प ये आंसू मेरे रातों के साथी है
बस तेरी यादें मेरे जीने के लिए काफी है


फिर आज आँसुओं में नहाई हुई है रात,
शायद हमारी तरह ही सताई हुई है रात।



मेरी आँखों में आसूं तुझसे हमदम क्या कहूं क्या है
ठहर जाये तो अंगारा है, बह जाये तो दरिया है


Aansu shayari


जिसकी किस्मत मे लिखा हो रोना दोस्तो
वो मुस्कुरा भी दे तो आँसू निकल आते है



बहता आँसू एक झलक में कितने रूप दिखाएगा,
आँख से होकर गाल भिगोकर मिट्टी में मिल जाएगा।



हमारे आंखो ने कभी आंसू ना देखे थे ,
और तुम आये हमारी जिंदगी में
आंसुओं की बरसात हो गई।


Aansu shayari


पढ़ने वालों की कमी हो गयी है आज इस ज़माने में
नहीं तो गिरता हुआ एक-एक आँसू पूरी किताब है



ये तड़प ये आंसू मेरे रातों के साथी है
बस तेरी यादें मेरे जीने के लिए काफी है



वही हम थे कि रोते हुओं को हंसा देते थे,
वही हम हैं कि थमता नहीं एक आँसू अपना।


Aansu shayari


बेश-क़ीमत है ये मोती से मिरी पलकों पर चंद आँसू हैं
 मिरे पास निशानी उस की


अभी से क्यों छलक आये तुम्हारी आँख में आँसू,
अभी छेड़ी कहाँ है दास्तान-ए-ज़िंदगी मैंने



वो नदियाँ नहीं आँसू थे मेरे, जिस पर वो कश्ती चलाते रहे
मंजिल मिले उन्हें ये चाहत थी मेरी इसलिए हम आँसू बहाते रहे



Aansu shayari


कुछ के साथ तो आंसू झलकते हैं
दूसरों के साथ आँसू अदृश्य हैं



क्या कहूँ किस तरह से जीता हूँ।
गम को खाता हूँ, आंसुओं को पीता हूँ।




बह जाती काश यादें भी आँसुओ के साथ,
तो एक दिन हम भी रो लेते तसल्ली से बैठ कर।



Aansu shayari


नीँद मेँ भी गिरते है मेरी आँखो से आँसू
जब भी तुम ख्बाबो मे मेरा हाथ छोड देती हो



दुपट्टे से अपने वो पोंछता है आँसू मेरे,
रोने का भी अपना कुछ अलग ही मज़ा है।



बहुत अंदर तक तबाही मचाता हैं,
वो आँसू जो आँख से बह नहीं पाता|

Aansu shayari

मेरी आँखों से बहने वाला ये आवारा सा आँसू

पूछ रहा है पलकों से तेरी बेवफाई की बजह


मेरी आंखों में किसी ने आंसू नहीं देखे,

फिर भी ये सच है की रोया हूँ हमेशा की तरह।



कैसे हो पाये भला इंसान की पहचान 

दोनों नकली हो गए, आँसू और मुस्कान


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Most Loved

Tripti Dimri Photos