27+ Block Shayari in Hindi [2025] | Instagram Block Shayari

 Block Shayari - हेलो फ्रेंड्स आज की पोस्ट कुछ ख़ास होने वाली है आज जो शायरी हम आपके लिए लेकर आये है वो बहुत ही शानदार होने वाली है क्यूकि आप सभी के साथ ये हो चूका है हम बात कर रहे है ब्लॉक शायरी कोई लड़का किसी लड़की से प्यार करता है व्हाट्सप्प या फेसबुक पर उसे कभी न कभी उसे ब्लॉक जरूर किया होगा तो हम ऐसे रलेटेट शायरी लेकर आये है आप ये शायरी आपने व्हाट्सप्प या फिर इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगा सकते है 



Block Shayari


कुछ इस तरह वो मुझसे खफ़ा होती है,
जब गुस्सा होती है तो Block कर देती है



कभी ब्लॉक तो कभी अनब्लॉक यह
digital आँख मिचोली भी बहुत भाया मुझे ।।


उनको हमसे दूर जाने का बहाना चाहिए था,
हमने मोबाइल उठाया,और Block कर दिया।

Block Shayari in Hindi


Block Shayari


पहचान SIRF इतनी बना लो 
की लोग BLOCK नहीं SEARCH करें



आजकल दिखते नहीं उनके स्टेटस,
लगता है फिर Block कर दिया हैं।



चलो अब मान भी जाओ बात कर
लो गुस्सा छोड़ो अनब्लॉक कर दो.

Block Shayari DP Girl


Block Shayari


अब मेरी यादें तुझे बहुत तडपायेंगी
ना चाहते हुए भी मुझे अनब्लॉक करवाना चाहेंगी



एक धमकी तो सनम बनती ही थी पहले पहल,
Block सीधा कर दिया ये तो ग़लत सी बात है।



आज की मोहब्बत ने एक नया रिवाज पाल लिया,
जिससे जी भर गया उसे ब्लॉक लिस्ट में डाल लिया !

Block Shayari Attitude


Block Shayari


रिश्तों की अहमियत ना समझने वाला
हमेशा मेरी  Block लिस्ट के काबिल है



अगर करके मुझे ब्लॉक तुम खुश हो तो
कभी अनब्लॉक मत करना 


 
दिल तोड़ कर मेरा इतना मुझे रुलाया क्यों,
अगर Block करना ही था, तो फिर मुझसे दिल लगाया क्यों 

Block Shayari Attitude Boy


Block Shayari


एक धमकी तो सनम बनती ही थी पहले पहल
Block सीधा कर दिया ये तो ग़लत सी बात है



उनको हमसे दूर जाने का बहाना चाहिए था,
हमने मोबाइल उठाया,और Block कर दिया।



हम तो आपके फोन की Block लिस्ट में है,
पर आप तो हमारे जिंदगी के हर हिस्से ओर किस्से से ब्लॉक
 हो।

Instagram Block Shayari 


Block Shayari


किसी गैर के कहने पर
हर जगह से Block किया था मुझे
जैसे सदियों से हम उस पर बोझ थे


कभी ब्लॉक फिर अनब्लॉक फिर
ब्लॉक तुम्हारा मन पसंद सा ये खेल लगता है.



उम्मीद थी की तुम धोखा दोगे,
और ब्लॉक कर तुम उम्मीद पर एक दम खरे उतरे






अगर तू मेरे प्यार को समझ जाती
तो कभी मुझे whatsapp से ब्लॉक नहीं कर पाती



बात बात पे कर देती हो Block
ये तो बताओ कब करोगी दिल में लॉक !



मोहब्बत थी इसलिए ब्लॉक होकर बैठ गए
जिद्द होती तो दूसरी ID से वापस आ जाते !



कर दिया Block तुमने मेरे नंबर को
हम भी खरीद ली नई सिम तुझसे बात करने को



माना में तेरी यादों में नहीं हूँ मगर
तेरी ब्लॉक लिस्ट में तो जरूर मिलूंगा।



क़रीब आए ज़ज़्बात को लॉक कर दिया,
आदत हुई कैद की तो Block कर दिया।




उनको हमसे दूर जाने का बहाना चाहिए था
हमने मोबाइल उठाया,और Block कर दिया



ना Block किया था और ना कभी करेंगे तुझे तो
अपना pro pic और status दिखा दिखा के जलायेगे




कुछ तो जरूर खास है उस पगली में

उसके खातिर न जाने कितनों को Block किया हैं मैंने


कुछ इस तरह वो मुझसे खफ़ा होती है,

जब गुस्सा होती है तो ब्लॉक कर देती है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ