Best 10+ King Shayari in Hindi | King Shayari For Instagram

Best 10+ King Shayari in Hindi | King Shayari For Instagram

 

Best 10+ King Shayari in Hindi | King Shayari For Instagram




ऐसा कभी सोचा न था कि ये अंजाम होगा,
एक वक्त का बादशाह आज गुलाम होगा





खुलेआम दहाड़ कर जंग का आगाज करते है
शेर अपनी ताकत से जंगल पर राज करते है




हर कहानी का एक किंग होता हैं
और हर किंग की एक कहानी होती हैं





ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए
औरो के कहने पर तो शेर भी सरकस में नाचते हैं 




औकात नहीं हैं, आँख से आँख मिलाने की
और बात करते हैं हमारा नाम मिटाने की





शौक अगर नवाबी है
तो इसमें क्या खराबी है




बादशाह तो वक़्त होता हैं
इंसान तो यूँ ही गुरुर करता हैं 




मैं सबको यूँ जलाने आया हूँ
तू सिर्फ मेरी हैं ये बताने आया हूँ





एक सच्चे King की कहानी तब तक
खत्म नहीं होती, जब तक king जीत नहीं जाता




शेर को सवा शेर कही ना कही ज़रूर मिलता है
और रही बात हमारी तो हम तो बचपन से ही शिकारी है



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ