Sukoon Shayari Hello Dosto Aaj Agar Aap kisi Chiz Se Bechain Hai Jiwan me Aur Apne Ko Sukoon Dena Chahte Hai, Aur Kuch Pal Jina Chahte Hai Sukoon Ke To Agar aap padna Chahte Hai Sukoon Shayari To Hame Kuch Shandaar Shayari ka collection Laye hai Jise Padkar Aap ko Sukoon Jaroor milega, Umeed Karta hu Aapko Ye Shayari Jaroor Achi lagegi
New Sukoon Shayari in Hindi [2023] | सुकून शायरी इन हिंदी 2023 | Sukoon Shayari Status
जब नज़रों में उनके हम नज़र आतें है,
वो ख़ुशी के चंद पल बरसों का सुकून दे जाते है।
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,
खरीदार दर्द दे गया और दिल भी दे गया।
खुदा के दिल को भी सुकून आता होगा,
जब कोई गरीब चेहरा मुस्कुराता होगा…
सुकून दिल को सदा जिस के नाम से आया,
वो आया भी तो किसी और काम से आया।
एक पल सुकून के लिए हम जिंदगी भर तरसते रहे
अपनों ने हमें कुछ इस कदर गम दिए है
Sukoon Shayari
बचपन जो गया, सुकून साथ ले गया,
चुनौतियों और जिम्मेदारियों का बोझ दे गया।
थोड़ा सुकून भी जरूरी है जिन्दगी में.!!
ये जरूरतें तो कभी खत्म नहीं होती.!!
लोग कहते हैं रातों को सो कर सुकून मिलता है,
हम वो वक़्त भी किसी की यादों में बिता देते हैं…
सुकून छीनने वाले भी मांगते है, अब जिन्दगी में सुकून
सुकून-ए-दिल जहान-ए-बेश-ओ-कम में ढूँडने वाले
यहाँ हर चीज़ मिलती है सुकून-ए-दिल नहीं मिलता
तेरे पास रहने से मेरी जिंदगी में सुकून है
इसी से मेरे प्यार का तेरे पास जुनून है
Sukoon Shayari in Hindi
दीदार तेरा किया हमने, आज गैरों की कतार से,
न नज़र-ए-इनायत हुई, न रूह को सुकून मिला
एक महबूब लापरवाह सा, एक मोहब्बत बेपनाह सी,
दोनों काफी हैं सुकून बर्बाद करने को।
मेरी जिंदगी में अब सुकून नहीं रहा.!!
मैं ढूंढता हूँ प्यार जबसे साथ तू नहीं रहा.!!
दौलत का होना जरूरी नहीं जिंदगी में,
सुकून का होना जरूरी है
सुकून की तलाश में हम जमाने में भटकते रहे
सुकून तो नही मिला
लेकिन हम अपनों से दूर हो गए
Sukoon Shayari in English
मिल जाता है सुकून उनकी तस्वीर देख कर,
कुछ शख्स हमारी जिंदगी में ऐसे भी होते हैं।
तुझे देख कर सुकून मिल जाता है
जब मुस्कुराते हुए तू पास चला आता है।।
बेचैनी भी जहाँ सुकून देने लगती है,
आ देख, उस दौर से गुजर रहा हूँ मैं।
सालो साल बातचीत से उतना सुकून नही मिलता,
जितना सिर्फ एक बार गले लग कर मिलता है
तेरी मोहब्बत से मुझे सुकून मिलता है
इसीलिए मेरी जिंदगी को जुनून मिलता है
Dil Ko Sukoon Shayari
गर उल्फत में होता सकूने-बसर,
हम वफ़ा के नाम पर कबका बिक गये होते.
दिल को सुकून देती है मुस्कुराहट तेरी
तेरी खुशी देख रूह खुश जो जाती है मेरी।।
बचपन जो गया, सुकून साथ ले गया,
चुनौतियों और जिम्मेदारियों का बोझ दे गया
देख कर तुझे मैं अक्सर खो जाया करता हूँ
तेरी आंखों में देख कर मैं तेरा हो जाया करता हूँ
तुम्हारा ख्याल आना भी मुझे सुकून का पल दे जाता है
तेरी यादो के सहारे ही मै जिंदगी जीता जाता है
Sukoon Shayari 2 Line
चलो थोड़ा सुकून की और चला जाए,
जो दिल दुखाते हैं उनसे दूर ही रहा जाए।
मिल जाता है सुकून उनकी तस्वीर देख कर,
कुछ लोग हमारी जिंदगी में ऐसे भी हैं।
हमारा दिल तेरे हाथों में है हमें सुकून दे या रुलाता रहे
जैसे भी चाहे तू हमारी ज़िंदगी को अपनी मर्ज़ी से चलाता रहे।।
हमसे मत पूछना ख़्वाबों की क़ीमत,
बहुत ख़्वाबों को पाला है हमने भी सुकून बेच कर।
सपनों के चक्कर में नींद बेच दी,
ऐशो-आराम खरीदने के लिए सुकून बेच दिया।
तेरी बातें सुन कर आगे बढ़ने का मिलता था जुनून
जब तू साथ होती थी ज़िंदगी में था बहुत सुकून।।
कभी कभी किसी को देख लेना ही,
सुकून पाने के लिए बहोत होता है।
मेरी ज़िंदगी में अब सुकून नहीं रहा
मैं ढूंढता हूँ प्यार जबसे साथ तू नहीं रहा।।
दान करके देखो बड़ा ही सुकून मिलेगा.!!
जब किसी को आपकी वजह से खून मिलेगा.!!
तेरी यादो में रात भर जागना भी कबूल हे
तेरे अहसासों में जो सुकून हे वो नींद में कहा।
जब सुकून नहीं मिलता दिखावे की बस्ती में
तब खो जाता हूँ मेरे महाकाल की मस्ती में।।
ना तुम मिले ना सुकून मिला,
तेरे बाद ना फिर प्यार का फूल खिला।
कभी ऐसा भी होता है कि सुकून के लिए,
किसी दवा कि नहीं किसी के लफ्जों की जरूरत होती है।
सुकून की एक रात भी शायद नहीं ज़िंदगी में.!!
ख्वाहिशों को सुलाओ तो यादें जाग जाती हैं.!
हमेशा तेरा ही सुरूर छाया होता हे हर एक जख्म पर मेरे
तुज से कैसे बात न करू आखिर ये सुकून का नशा हे।
अब बड़े हो गए तो ये जान चुके है की.!!
इंसान या तो सुकून में रह सकता है या बड़े घर में.
क्या इश्क़ में तुम सकूँ चाहते हो,
है फरेब से जड़ा फिर को चाहते हो,
मिलता नहीं सिला यकीं के नाम पर,
छोटी सी ज़िन्दगी से ये क्या चाहते हो.
यारो की बंदगी में मिल जाता हे दो पल का सुकून
वरना परीशान कोन नहीं हे अपनी जिंदगी में।
किसी और से दिल लगाते तो हम भी सुकून पाते.!!
उसकी चाहत में यूँ सरेआम जलालत ना उठाते.!!
जिंदगी में थोड़ा सुकून भी जरुरी हे
वरना यह जरूरते तो कभी भी ख़त्म नहीं होती।
जानता हूँ पैसो से ऐशो-आराम तो मिल जाएगा
पर सुकून खरीद सको तो मान जाएंगे तुम्हे।
आज फिर उनकी आँखों में मुझे वो चाहत नज़र आयी
राहत मिली जब चेहरे तेरे पर मुस्कुराहट नज़र आयी।
सुकून तो बचपन में मिलता था..
अब तो तनहाई में कटती है जिंदगी.
और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा
राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा
एक लम्हें में हुआ था फासलों का फैसला,
फिर यकीं दिल को दिलाने में ज़माने…
0 टिप्पणियाँ