New Instagram Captions Hindi [2024] | इंस्टाग्राम कैप्शन

New Instagram Captions Hindi [2024] | इंस्टाग्राम कैप्शन

Instagram Captions Shayari - हेलो फ्रेंड्स अगर आप इंस्टाग्राम चलते है आप इंस्टग्राम  स्टोरी लगते है अगर आप को इंस्टग्राम कैप्शंस लगते है तो हम आपके लिए शानदार इंस्टाग्राम कैप्शंस शायरी लेकर आये है जिसमे आपको इमेजेज और उसके लिए शायरी मिल जाएगी जो आप आपने इंस्टग्राम में लगा सकते है अगर आप आपने फ्रेंड्स या फिर गर्लफ्रेंड को भेजना शेयर कर सकते है 




जी लो हर लम्हा बीत जाने से पहले
लौट कर यादें आती हैं वक्त नहीं 



आज तक एसी कोई रानी नही बनी
जो इस बादशाह को अपना गुलाम बना सके।



गिरगिट माहोल देख कर रंग बदलता हैं.
और इंसान मौका देख कर.





खेल ताश का हो या जिंदगी का
अपना इक्का तब दिखाना जब सामने बादशाह हो



इंसान सिर्फ आग से नहीं जलता,
कुछ लोग तो मेरे अंदाज से भी जल जाते है !



तेरी याद तो बिलकुल मेरे ‎Perfume की ‎तरह है
जब भी आती है ज़िन्दगी महक जाती है




हँस कर जीना दस्तूर है जिंदगी का
यही एक किस्सा मशहूर हैं जिंदगी का



चलो थोड़ा मुस्कुराया जाए,
बिना माचिस के किसी को जलाया जाए !


गुजर गया आज का दिन भी पहले की तरह
ना हमें फूरसत मिली ना उन्हें ख्याल आया।




एक दिन में सब कुछ नहीं बना सकते
मगर एक अच्छा दिन जरूर बना सकते हैं



गुज़रा वक़्त कभी लौटकर नहीं आता 
और इंसान है कि उसी वक़्त को याद कर 
आज के लम्हे यू ही गुज़ार देता है 



कुछ चेहरे थोड़े अलग होते है 
होते कुछ और है 
मगर दिखते कुछ और है 




वक्त ने फंसाया है लेकिन मै परेशान नहीं हूँ
हालातों से हार जाऊं मै वो इंसान नही हूँ 



जिगर चाहिए होता है !!
हिम्मत चाहिए होती है !!
सपनों की राहें !!
इतनी आसान कहा होती है !!



मजबूत होने में मजा ही तब हैं,
जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो !








जिंदगी को सफल बनाने के लिए
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है



मुझे रब ने सिर्फ !!
सब को तंग करने के लिए बनाया है !!
ये इश्क का तो तूने हम पे इल्जाम लगाया है !!



अंदाजे से न नापिये किसी इंसान की हस्ती,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे हुआ करते हैं..




हम मरेंगे तो उस अंदाज से
जिस अंदाज में लोग जीने को तरसते है



किस्मत भी हम पर क़यामत ढा गयी !!
हम उनके लिए जगे,उन्हें नींद आ गयी !!


तुझे हम इश्क करना सिखायेगे !!
दो पल रुक तुझे धरती पे ही जन्नत दिखाएंगे !!





जिंदगी संवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है
चलो वो लम्हा सवारते हैं, जहां जिंदगी खड़ी है



पैरों के छाले सुहाना सफर लगने लगे हैं !!
जब से हम मंजिल के करीब आने लगे हैं !!



दोस्तों कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते हैं
इंसान की असलियत तो वक़्त बताता है।



रास्ते मुश्किल हैं पर हम मंजिल जरूर पायेंगे,
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी हैं इसे भी जरूर हरायेंगे




जो मंजिलो को पाने की चाहत रखते हैं
वो समंदरों पर भी पथरो के पुल बना देते हैं 



जिनमे अकेले चलने का हौसला होता है,
उनके पीछे एक दिन काफिला चलता है !



शराफत की दुनियां का किस्सा ही खत्म
अब जैसी दुनिया वैसे हम !



तुम बस हाथ मत छोड़ना,
साथ निभाने की जिम्मेदारी मेरी है !





तेरे बिना जीना सिख लिया,

अब तू पेहली फुर्सत मे निकल



घायल शेर की साँसे उसकी

दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती हैं.



 कौन कब किसका और कितना अपना है,

यह सिर्फ वक्त बताता

 है !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ