One Sided Love Shayari in Hindi - Hello dosto Agar aap kisi se pyar karte hai aap use kahe nhi pate aur aap use andar hi andar se pyar karte hai to use one sided love kahte hai. Hum apke ke liye lekar aaye hai one sided love Shayari Hindi me jise aap apne pyar ko share kar sakte hai es post me images Shayari aur Hindi Shayari dekhane ko milti rahegi Umeed Karta hu ye post aap ko achi jaroor lagegi
Best One sided Love Shayari in Hindi [2023 ] | न्यू एक तरफा प्यार शायरी
जो अधूरी रह गयी वो कहानी सोचना,
कभी बैठ के तनहा अपनी बात पुरानी सोचना!
अगर मोहब्बत उनसे न मिले जिसे आप चाहते हैं !!
तो मोहब्बत उसको ज़रु देना जो आपको चाहते हैं !!
फुरसत में याद कर लेती थे हैं हमे,
और हम उसे प्यार समझ बैठा था।
दुआ में कमी रह गई या मेरे इश्क़ में शायद,
तभी मेरी मोहब्बत का तुझे एहसास तक ना हुआ।”
One sided Love shayari
उनकी ना थी कोई गलती हमने ही कुछ गलत समझ बैठे
वो मोहब्बत से बात करती थी,और हम उसे मोहब्बत समझ बैठे!
“मुझे ये यकीं है तुम्हारी
ये दुआ कभी कबूल ना होगी,
की मुझे तुमसे कोई बेहतर मिल जाएगी.
जिस्म का दिल से अगर वास्ता नहीं होता !!
क़सम खुदा की कोई हादसा नहीं होता !!
वे लोग जायें कहाँ बोलिये खड़े हैं जो !!
उस हद के बाद जहाँ रास्ता नहीं होता !!
तुझे प्यार नहीं है मुझसे,ये जानता है दिल,
फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है।
Crush one sided love Shayari
अपना प्यार उसे दिखाना चाहता हूँ,
उसकी हसीं पर मुस्कुराना चाहता हूँ,
क्यो दुआ करूँ कि वो मेरा हो जाये,
पूरी उम्र उसके संग जीना चाहता हूँ।
रोज तेरा इंतजार होता है,
रोज ये दिल बेकरार होता है, काश तुम समझ सकते की
चुप रहने वालो को भी किसी से प्यार होता है !
हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है.
एक अलग सी मिसाल होगी ये सारे ज़माने में,
सिर्फ तेरा ही नाम ढूंढेंगे सब मेरे हर फ़साने में.
One sided Love shayari in hindi
हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है.
अपनी पहली मोहब्बत को हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर,
कि जब चाहकर भी दिल से निकाल न सके।
बड़े सुकून से वो रहता है आज कल मेरे बिना
लगता है जैसे सदियों से उसके उपर बोझ थे हम.
तू मिल जाये बस इतना ही काफी है,
मेरी साँसो ने बस ये ही दुआ मांगी है,
जाने क्यू दिल खींचा चला जाता है तेरी ओर,
क्या तूने भी मुझे पाने की रजा मांगी है।
उसकी एक प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है,
उसकी प्यारी आंखे दुनियाँ भुला देती है,
आएगी फिर आज वो ख्वाबों में यारों,
बस यही उम्मीद मुझे रोज सुला देती है।
जाने अंजाने हम तुमसे एक तरफा,
प्यार कर बैठे तुम्हें बिना बताए.
न कोई किसी के पास होता है न कोई किसी से दूर होता है,
प्यार खुद चल के आते है जब कोई किसी के नसीब में होता है!
वो आएगी नहीं पर फिर भी मैं इंतज़ार करता हूँ,
एक तरफ़ा ही सही पर मैं उससे प्यार करता हूँ।
वो जिंदगी ही क्या जिसमे प्यार ना हो और
वह मोहब्बत ही क्या जो एक तरफा ना हो
अब तुम्हारी आदत सी हो गई है क्या करें,
एकतरफा इश्क़ है झेलना ही पड़ेगा.
बड़ी ख़ामोशी से करता था एक तरफ़ा मोहब्बत तुमसे
जबसे हुई हैं खबर तुमको दिल उम्मीद लगाये बैठा हैं!
मै लिखता रहूँगा खत तुम्हे तुम कही संभालकर रख देना
कोई पूछे दास्तान मोहब्बत की तो वो सारे पढ़ कर बता देना!
सिवा तेरे कहीं खोया नहीं मैं !!
घनी जुल्फों तले सोया नहीं मैं !!
कोई चुभती हुई तू बात तो कह
बहुत दिन हो गए रोया नहीं मैं !!
सबका अपना एक अलग ही किस्सा है
फिर भी सब एक ही भीड़ का हिस्सा हैं!
धोखा दिया था जब तूने मुझे !!
जिंदगी से मैं नाराज था !!
सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं !!
मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था !!
किताबों में मिला सूखा गुलाब बता रहा है
मोहब्बत में उनके एक अलग ही महक थी!
झूठ कहते है लोग दुआएं कबूल होती है,
हमने तो हर दुआ में हमें ही माँगा था।
दिल तोड़ मेरा मुस्कुराकर चले गए तुम !!
अपने हर वादे का जनाजा निकाल गए तुम
हम भी परिंदो की तरह एक दिन उड़ेगे !!
लड़ना पड़े अगर रातों से तो लड़ेगे !!
इस बार न कर पाए अगर मुकाम हासिल !!
तो दुबारा उससे भी ज्यादा मेहनत करेंगे
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।
खामोशी बोल देती है जिसकी बातें नहीं होतीं
प्यार उसे भी होता है जिससे मुलकते नहीं होती!
तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ,
चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ.
तुझे प्यार नहीं है मुझसे, ये जानता है दिल,
फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है।
अगर मोहब्बत उनसे न मिले,जिसे आप चाहते हैं,
तो मोहब्बत उसको ज़रु देना,जो आपको चाहते हैं.
एक बार खुलकर तुम इंकार भी कर जाते,
एकतरफ़ा इश्क़ में “हमारे लिए ये भी बहुत
तुझे प्यार नहीं है मुझसे,ये जानता है दिल,
फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है.
मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी,
अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं !
0 टिप्पणियाँ