Chahat Shayari - दोस्तों आज की पोस्ट में हम लेकर आये है चाहत शायरी अगर आप किसको बहुत चाहत है तो ये शायरी उसे भेज कर उसे बातः सकते है आप उसे कितना चाहत है आप कब किसको चाहने लगते हमें पता नहीं चलता है, हमारी चाहत कब बढ़ जाती है इसका पता नहीं चलता है ऐसे में हम लेकर आये है शानदार Chahat Shayari और Chahat Shayari images जिसे आप अपने फ्रेंड्स या फिर गर्लफ्रेंड को शेयर कर सकते है
चाहत से फतेह कर लो नजरों से करम फरमाओ
इश्क़ इबादत है मेरी हर दुआ में तुम नज़र आओ
अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की
इन्तहा तो हम तुमसे नही तुम हमसे मोहब्बत करते.
मेरी चाहत देखनी है तो, मेरे दिल पर अपना दिल रखकर देख। तेरी धडकने न बढ़ जाये दिलबर, तो मेरी महोब्बत ठुकरा देना।
उनकी चाहत में हम कुछ यूँ बंधे हैं
कि वो साथ भी नहीं और हम अकेले भी नहीं
जनाब ये इश्क मेरा उसे रास ना हुआ
उड़ाया था मजाक जिसने मेरा
उसे ही मेरी चाहत का एहसास ना हुआ
Chahat Shayari
मज़ा आ जाए गर हो जाए इतना अबकी
बारिश में हमारी चाहत के आँसू तुम्हारी
छत पे जा बरसे
मेरी भी एक चाहत थी, मरते दम तक तेरे साथ चलने
की, वरना मोहब्बत तो किसी-से भी हो सकती है
इश्क़ का जहर भी पिया जाए और मौत भी
ना आए, ऐसी चाहत हो तो कोई इश्क़ कर लो हमसे
Chahat shayari two line
इतनी चाहत के बाद भी तुझे एहसास ना हुआ।
जरा देख तो ले दिल की जगह पत्थर तो नहीं।
इंसान की चाहत है, उसे उड़ने के लिए पर मिले
और परिंदे सोचते है उन्हें रहने के लिए घर मिले
जनाब ये इश्क मेरा उसे रास ना हुआ
उड़ाया था मजाक जिसने मेरा
उसे ही मेरी चाहत का एहसास ना हुआ.!!
Chahat Shayari in Hindi
तुझे पाने की उम्मीद नहीं फिर भी इंतज़ार है।
चाहत अधूरी ही सही पर तेरे लिए बेशुमार है।।
तेरी चाहत मेरे संग अगर पूरी नही
तो मेरी चाहत भी तेरे बिना अधूरी नही..!
चाहते होती है जहां
दिल मिल ही जाते है वहां
ये तो प्यार के फूल है जो
पत्थर पर भी खिल जाते है..!
Chahat shayari attitude
कैसी गहराई है तेरी चाहत में और मेरी
मोहब्बत में न डूबा हूँ अब तक न सतह
की कोई उम्मीद नज़र आती है !
बिन बात के ही रूठने की आदत है
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है
आप खुश रहें मेरा क्या है मैं तो आइना हूँ
मुझे तो टूटने की आदत है
हमारे बाद नहीं आएगा तुम्हें चाहत का
ऐसा मज़ा तुम लोगों से कहते फ़िरोगे
मुझे चाहो उस की तरह
उनकी चाहत में हम कुछ यूँ बँधे है
वो साथ भी नही और हम अकेले भी नही
चाहत शायरी 2 Line
एक चाहत थी तेरे साथ जीने की।
वरना, मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी
एक ख्वाब एक ख़याल एक हकीक़त है तू,
जिंदगी में पाने वाली हर ज़रूरत है तू,
जिसको रोज़ प्यार करने का दिल करे,
अरे यार वही प्यारी सी चाहत है तू…!!
जरूरी नही तुम मेरा हर कहना मानो,
दहलीज पर रख दी चाहत अब आगे तुम जानो
लम्हों की पंखुड़ियां बिखरने लगी है
अब तेरी यादो की चाहत निखरने लगी है
चाहत शायरी हिंदी फोटो
इस महफिल में किसी को महसूस मत होने देना।
कि तुम्हारी चाहत से मेरी साँसे चलती है
तेरे ख़त की इबारत की मैं स्याही बन गया
होता तो चाहत की डगर का मैं भी राही बन गया होता
तेरी चाहत के सिवा अब ना कोई आरज़ू रही तू रहा
तेरी ख़्वाहिश रही और बस तेरी आशिकी रही
तेरी चाहत मेरे संग अगर पूरी नही
तो मेरी चाहत भी तेरे बिना अधूरी नही
चाहता तो हूँ कि अब चूम लूँ तुम्हारे इन गालों को मैं,
पर अपने ही लबों से ख़ुद जल भी तो मैं ही जाता हूँ।
मैं कुछ लिखू और तेरा ज़िक्र न हो,
वो तो मेरी चाहत की तौहीन होगी |
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी।
तुझे ही देखने की चाहत रहती है।।
मेरी मौत पर तुम भी आना,
में अपने जनाज़े पर रौनक चाहता हूँ
ढूढने चला था एक शख्स की चाहत
खुद को भी खो दिया उसकी मोहब्बत मे
चाहत बन गये हो तुम या आदत बन गये
हो तुम हर सांस में यू आते जाते हो जैसे
मेरी इबादत बन गये हो तुम।
दिल में चाहत का होना जरूरी है जनाब,
याद तो उधार लेने-देने वाले भी करते हैं।
एक चाहत होती है जनाब अपनों के साथ जीने की
वरना पता तो हमें भी है कि ऊपर अकेले ही जाना है।
वो खुद पे इतना गुरूर करते हैं तो इसमें हैरत की बात नहीं,
बाबू जिन्हें हम चाहते हैं वो आम कभी हो ही नहीं सकते
अब किसी राह पे जलते नहीं चाहत के चराग़
तू मेरी आख़िरी मंज़िल है, मेरा साथ न छोड़
तुम्हारी चाहत को में इनकार नही कर सकता हद
है, जो प्यार की उसे कभी पार नही कर सकता ।।
कोई शर्त नहीं है कोई शिकायत नहीं है तुमसे,
बस सीधी सी मुहब्बत है दीदार की चाहत है तुमसे।
उनकी चाहत में हम कुछ यूँ बंधे हैं
कि वो साथ भी नहीं और हम अकेले भी नहीं
हमारी खुशियों में वो शामिल होतें हैं जिसे हम चाहतें हैं,
लेकिन हमारे दुःखों में वो शामिल होतें है जो हमे चाहते है
तेरे ख़त की इबारत की मैं स्याही बन गया
होता तो चाहत की डगर का मैं भी राही बन गया होता
0 टिप्पणियाँ