Feeling Shayari in Hindi 2025 | फीलिंग शायरी स्टेटस

 

Feeling Shayari - Hello Dosto Agar Aap Kisi ke Apni Feeling Batane me dar lagta hai Aur Apni Feeling nhi bata nhi pate hai aise me Ham kya kare to Aap ko Pareshan Hone ki Jaroorat nhi hai hame Aap ke liye lekar aaye hai feeling Shayari in Hindi Jise Aap Apne boyFriends ya girlfriend  ko Share kar sakte hai Hame esme Feeling Shayari in Hindi Aur Feeling Shayari images bhi Dal rakhi hai jise Aap Download kar sakte hai 


Feeling Shayari

उससे अपनी मोहोब्बत का इज़हार कर लिया उसका मैंने इंतज़ार कर लिया और अब आलम ये है की उसने मुझे छोड़ कर किसी और से प्यार कर लिया


जिसके आने से मेरे ज़ख्म भरा करते थे !!
अब वो मौसम मेरे ज़ख्मो को हरा करते हैं !!


आँखों से भी लिखी जाती है दास्तानें !!
हर कहानी को कलम की जरूरत नहीं होती !!


झुक के तेरे आगे ये इकरार करती हूँ मैं !!
तुमसे मेरी जान बहुत प्यार करती हूँ !!

Feeling Shayari


Feeling Shayari

माना कि सब के सामने मिलने से है हिजाब
लेकिन वो ख़्वाब में भी न आएँ तो क्या करें


सारी दुनिया की मुहब्बत से किनारा कर के !!
हमने रखा है फकत खुद को तुम्हारा कर के !!


चाहत में हमने उनको बस बेवजह ही चाहा !!
लेकिन वो हमेशा हमें चाहने की वजह पूछते रहे!!


पतझड़ में केवल पत्ते गिरते है।
नजरों से गिरने का कोई मौसम नही होता ।

Love Feeling Shayari


love feeling shayari

तुम्हें देखकर मैं खुद को भूल जाता हूँ
तन्हाई में अक्सर ग़ज़ल गुनगुनाता हूँ ।
इश्क़ हो गया है या कोई और बला है,
बेवजह यूँ हर घड़ी अब मुस्कुराता हूँ ।।

हर कोई नहीं समझ सकता दर्द हर किसी का, रोटी की अहमियत सिर्फ भूखे को पता होती है।


लोहे की बेड़ियों से ज्यादा असर रखता है सिंदूर।
दो दिल बिना मर्जी के पूरी जिंदगी गुजार देते हैं।


ज़हर भी खा लो और मौत भी न आए !!
ऐसी चाहत है अगर तो इश्क कर लो !!

Sad Feeling Shayari


sad feeling shayari

हर ख्वाहिश अधूरी है आपके बिना
हर गुजारिश अधूरी है आपके बिना
अगर जिंदगी मिली कई बार भी हैं
तो जिंदगी अधूरी है आपके बिना


बदल जाते है वो लोग भी वक़्त की तरह !!
जिन्हे हम हद से ज़्यादा वक़्त देते है !!


सारी दुनिया की मुहब्बत से किनारा कर के !!
हमने रखा है फकत खुद को तुम्हारा कर के !!


तेरे हाथों पे मेरे नाम की मेंहदी तो लगा !!
तेरे सामने हाज़िर ना होऊं तो कहना !!

Feeling Shayari in Hindi


feeling shayari in hindi

कुछ किरदार से निकलती है वफादारी की महक
वक्त का मारा हर इंसान बेईमान नही होता

हाथों की लकीरों मैं तुम हो ना हो !!
जिदंगी भर दिल में जरूर रहोगे !!


अगर तुझको मेरी मोहब्बत का एहसास नहीं,
टूट कर रोये तेरी याद में वो दिल मेरे पास नहीं.


इस बारिश में गर तू साथ हो तो फिर क्या बात हो,
भीग जाऊ तेरे इश्क़ में, तो कुछ और बात हो।


दिल यह मेरा आपसे प्यार करना चाहता है
आपसे मोहब्बत का इजहार करना चाहता है
धड़के अगर जितनी भी यह
हर बार आप का दीदार करना चाहता है


समझाने वाले तो लाखों हैं मेरे पास भी 
पर मुझे समझने वाला मेरे पास एक भी नहीं है।


जब तुम्हारे दिल की बातों को
कोई समझ ना सके तो…
देख कर अनदेखा करना ही बेहतर है!!


आज कल लोग गलतियों का एहसास नहीं करते हैं 
बस झूठी माफ़ी मांग कर एहसान करते हैं।



न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम.

अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ


यूं ही रिश्ते तोड़ देने से
जज़्बात खत्म नहीं हो जाते है
क्योंकि दिलों में तो वह भी रहते हैं
जो इस दुनिया को छोड़ चुके हैं!!


उसे चाहते थे हम बेवजह ही जो हमे
 चाहने की हमसे वजह पूछते थे।



मुझे उससे प्यार था और उसे मुझसे नफरत थी, वो दुआओं में किसी और को मांग रहे थे और हमे कम्बख्त उन्ही की हसरत थी।

हर मुलाक़ात पे सीने से लगाने वाले
कितने प्यारे हैं मुझे छोड़ के जाने वाले


इस दर्दे दिल की “Feeling”
सिर्फ तुम ही समझ सकते हो…
तुम्हारे सिवा कोई और नहीं समझ सकता!!



मुझे फुर्सत कहाँ कि मौसम सुहाना देखूँ,
तेरी यादों से निकलू तब जमाना देखूँ…



वो शब्द ही ईज़ाद न हुए जो बयां तुम्हें कर सके
कई शायर आए और गए पर बयां कोई ना कर सके

इस जिंदगी के समंदर में
तु बेखौफ होकर तैरता चला जा…
एक दिन यह समंदर पार हो ही जाएगा!


मेरी जिंदगी ने तो मुझे कब का छोड़ दिया है…
मैं तो बस जिंदा हूं यूं ही खामखा…


नया इक रिश्ता पैदा क्यूँ करें हम
बिछड़ना है तो झगड़ा क्यूँ करें हम



जो लोग अपनी दुनिया में ही खोए रहते हैं

उन्हें अपनी भावनाएं दिखाकर

अपनी भावनाओं का मजाक मत बनाइए!


तेरे प्यार में बहते बहते

कब हम आसुओं में बहने लगे…

कुछ पता ही नहीं चला!!


जब तुम मेरी फ़िक्र करते हो ना तो

जिंदगी जन्नत सी महसूस होती है.




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ