New Nasha Shayari in Hindi | नशा शायरी इन हिन्दी

Nasha Shayari - दोस्तों जब प्यार का नशा जब होता है तब कुछ दिखाई नहीं देता है जब चीज़ से प्यार होने लगाता है प्यार न नशा जब धीरे धीरे चढ़ता है तो कुछ समझा में नहीं आता है हम कब प्यार के नशे में हो जाते है हमें पता ही नहीं चलता है अगर आपको को भी प्यार का नशा हो रहा है तो आप भी अपने प्यार को शायरी के माध्यम से उसे बात सकते है हमने इसमें शानदार शायरी और इमेजेस दाल राखी है आप भी इसे शेयर कर सकते है 


Nasha Shayari in Hindi


तेरे इश्क का नशा मुझ पर कुछ इस कदर छाया है
तुझे देखने के लिए ये चांद भी आज जमीन पर आया है



वो पिला कर जाम लबों से अपनी मोहब्बत का,
और कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती



चले तो “पाँव” के नीचे कुचल गई कोई शय
नशे की झोंक में देखा नहीं कि दुनिया है

Nasha Shayari in Hindi


कभी लफ़्ज़ों में कशिश कभी शायरी में नशा
हुआ जो तेरा असर अब मुझे होश कहाँ


शराब का नशा तो हल्का है उतर जाएगा
पर इश्क का नशा चढ़ा कर देखो
जो वक्त के साथ बढ़ता जाएगा.!!



वो नशा है के ज़बाँ अक़्ल से करती है फ़रेब
तू मिरी बात के मफ़्हूम पे जाता है कहाँ





Nasha Shayari two line

ठुकराओ अब कि प्यार करो मैं नशे में हूँ
जो चाहो मेरे यार करो मैं नशे में हूँ


ये कैसा नश्शा है मैं किस अजब ख़ुमार में हूँ
तू आ के जा भी चुका है मैं इंतिज़ार में हूँ


 
अलग ही नशा है तुम्हारी मोहब्बत का
जो वक्त बेवक्त बदलता ही रहता है

Nasha Shayari two line



मोहब्बत एक ऐसा नशा है
जिसने भी किया वो बर्बाद हो गया



आज उसने अपने हाथ से पिलायी हे यारो
लगता हे आज नशा भी नशे मे हैं !!



होश में रहे कैसे इश्क़ का नशा करके
होश जो हमें आए फिर नशा बुलाता है




Nasha Shayari for girls


नश्शा उस की नशीली आँखों का
सब से अच्छी शराब जैसा है

Nasha Shayari for girls



नशा पिला के गिराना तो सब को आता है
मज़ा तो तब है कि गिरतों को थाम ले साक़ी


हमारा और उनका प्यार तो देखो यारो
कलम से नशा हम करते हैं और
मदहोश वो हों जाते हैं 



इक दफ़ा देखी थी तेरी आँखें
आज तक मैं नशे में रहता हूँ


Nasha Shayari for Love




तेरे इश्क का नशा मुझपर ऐसे छाया हुआ है
जैसे कोई पूरी बोतल पीकर आया हुआ है



कुछ नशा तो आपकी बात का है;
कुछ नशा तो धीमी बरसात का है;
हमें आप यूँ ही शराबी ना कहिये;
इस दिल पर असर तो आप से मुलाकात का है


 
ये ना पूछ मैं शराबी क्यूँ हुआ,बस यूँ समझ ले,
गमों के बोझ से,नशे की बोतल सस्ती लगी!


Nasha Shayari for Girlfriend




नशा सिर्फ में प्यार में देखा है 
तेरे जाने के बाद सब #पानी होते देखा है


नशा मोहब्बत का हो या, शराब का, होश दोनों में खो जाता है,
फर्क सिर्फ इतना है, शराब सुला देती है, और, मोहब्बत रुला देती है.


पीने वालों के लिये दारू एक नशा है,
पर हम जैसे दिल टूटे हुए आशिको के लिऐ अमृत हैं








तेरे इश्क के नशे में डूबा ऐसा के बाहर ना निकल पाया
तेरी नज़रों ने ऐसा जादू किया के कोई और ना ज़िंदगी में आया



मोहब्बत दो लोगों के बीच का नशा है¸
जिसे पहले होश आ जाए वह बेवफा है।



क्यों ना इस मोहब्बत के नशे को किया जाए
इस नशे को करके पूरी ज़िंदगी को जिया जाए


इश्क ज़हर से भी भयंकर नशा है

और हमने बहुत ज्यादा चढ़ा रखा है



मय को मेरे सुरूर से हासिल सुरूर था

मैं था नशे में चूर नशा मुझ में चूर था



नशा पिला के गिराना तो सब को आता है.

मज़ा तो तब है कि गिरतों को थाम ले साक़ी.



ख़ुद अपनी मस्ती है जिस ने मचाई है हलचल

नशा शराब में होता तो नाचती बोतल


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ