Sai Baba Shayari - हेलो फ्रेंड्स अगर आप साई बाबा के भक्त्त है और उनकी पूजा करते है तो हम आपके लिए लेकर आये है शानदार शायरी और इमेजेस जिसे आप अपने फ़ोन पर व्हाट्सप्प स्टेटस लगा सकते है या फिर किसी को शेयर कर सकते है इसमें हमें हिंदी साई बाबा की अच्छी शायरी लेकर आया हु जो आपको पसंद आने वाली है और ये शायरी सिर्फ साई भक्तो के लिए है है उनको ये शायरी पसंद आएगी
साईं नाम लेते रहो बिगड़ा काम
संवर जाएगा तुमको पता भी
नहीं चलेगा और बुरा वक्त गुजर जाएगा
साईं का नाम बोलो सुबह-शाम,
बन जायेंगे तेरे सारे बिगड़े काम।
साईं मेरी हर साँस में,साईं मेरी हर
एहसास में,साईं मेरी हर विश्वास में,
साईं के चरणों में मिले जगह मैं हूँ
इसी आस में.
Sai Baba Shayari
हर ताले की चाबी है उसके हाथ में
मेरे साईं की कृपा है जिसके साथ में
साईं आपके प्यार और आशीर्वाद से ही,
जीवन के हर संघर्ष के बाद हर्ष मिलता हैं.
साई कहते हैं पल में अमीर हैं पल में फकीर हैं,
अच्छे करम कर ले बन्दे ये तो बस तक़दीर हैं.
Sai Baba Shayari Status
कोई जमाने के लिए पागल होता हैं
कोई कमाने के लिए पागल होता हैं
पर सच्चा पागल तो वही है इस दुनिया में
जो साईं को पाने के लिए पागल होता हैं
साईं बाबा मेरे जिंदगी के हर उलझनों को आप ही सुलझाना,
मुश्किल चाहे जितनी बड़ी हो हमेशा आप राह दिखाना।
शिरडी वाले साईं बाबा
तेरे दर पर आना चाहता हैं सवाली
लब पे दुवायें भी हैं, आखों में आँसू भी हैं
बुला लो बाबा इस सावाली को शिरडी हैं.
Sai Baba Status
साई आपके दया से ही है जीवन सफ़ल
बस साथ देना इस जिंदगी में हर पल
इरादें रोज बनते हैं और बनके टूट जाते हैं,
शिरडी वहीं आते है जिन्हें साईं बाबा बुलाते हैं.
साईं के दर पर जो जाएँ उसका बड़ा
भाग्य है साईं के भजन को सुनने का
कहाँ मिलता सबको सौभाग्य हैं.
साईं के भक्त कभी उदास नहीं होते हैं,
क्योंकि साईं हमेशा भक्तों के पास होते हैं
तक़दीर के मारों को बिखरने नहीं देते,
जिसको बनाते है बाबा बिगड़ने नहीं देते।
करता हूँ फ़रियाद साईं बस इतनी
रहमत कर देना, जो भी पुकारे तुझको
बाबा, खुशियों से उसकी झोली
भर देना.- ॐ श्री साईं राम.
कौन कहता हैं तेरे दर से मांगने वाला गरीब होता हैं
जो तेरे दर तक पहुंच जाएँ वो सबसे बड़ा खुशनसीब होता हैं
बोलो सुबह शाम साईं का नाम,
बन जायेंगे बंदे सारे बिगड़े काम !
ॐ साईं राम
साईं के दर पर ना कोई अमीर ना
कोई गरीब होता हैं, साईं के दरबार
में आने वाला हर कोई बड़ा खुशनसीब
होता हैं.
नसीब में जो नहीं लिखा वो भी मिल जाता है
मेरे साईं की रहमत से पत्थर भी खुदा बन जाता हैं
करता हूँ फरियाद साई
बस इतनी रहमत कर देना,
जो भी पुकारे तुझको बाबा,
खुशियों से उसकी झोली भर देना.
दुःख हो या फिर सुख हो, सांई जी
को हमेशा याद करो, सहारा हैं
साईं जी हम सबका, बाबा से ही
फरियाद किया करो.
गुड़ से मीठा साई का नाम है, सबसे पावन
शिर्डी धाम है,बसा लो साई को अपने मन
मंदिर में साई से चलता हमारा हर काम है
साईं के चरणों में जिनकों मिल जाती हैं शरण,
कट जाते हैं पाप और सफल हो जाता है जीवन.
साई नहीं कहते मुझे चांदी या सोने के
सिंघासन पर बिठाओ, वो तो कहते हैं
मन में श्रद्धा सबुरी रखो फिर अपने
साईं को बुलाओ।.
जब हमारी जिंदगी में साईं मिले
खुशियों के लाखों फूल खिलें
जीवन में अब हर पल अलग ही सुकून हैं
साईं तू हैं, तभी तो जीने का जुनून हैं।
मन को न निराश कर, बस साई पर तू विश्वास कर,
हर पल साथ है वो शिर्डीवाला, इस बात का एहसास कर !
ना मुस्कुराने को जी चाहता है,
ना आंसू बहाने को जी चाहता है
लिँखू तो क्या लिखू सांई तेरी याद मे
बस तेरे पास आने को जी चाहता है
साई कहते है पल में आमिर है,पल में
फ़क़ीर है, अच्छे करम करले बन्दे,
ये तो बस तक़दीर है ।।
ना हिन्दू आता है ना मुसलमान आता हैं,
मेरे साईं के दर पर सिर्फ इंसान आता हैं !
0 टिप्पणियाँ