New 20+ Dil Shayari in Hindi | Dil Shayari Love
ना जाने इस ज़िद का नतिजा क्या होगा….
समझता दिल भी नहीं मैं भी नहीं…,और तुम भी नहीं
खेलना अच्छा नहीं किसी के नाज़ुक दिल से,
तुम जाओगे जब कोई खेलेगा तुम्हारे दिल से।
दिल का हाल बताना नहीं आता
किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता
सुनना चाहते हैं एक बार आवाज आपकी
मगर बात करने का बहाना नहीं आता
मेरा दिल भी कभी तुझसे पूछेगा एक दिन,
तू ने किसको आबाद किया मुझे बर्बाद करके।
दिल टूटने से थोड़ी सी तकलीफ़ तो हुई
लेकिन तमाम उम्र को आराम हो गया
कभी पत्थर कहा गया तो कभी शीशा कहा गया,
दिल जैसी एक चीज़ को क्या-क्या कहा गया।
हजारों ना-मुकम्मल हसरतों के बोझ तले
दिल अब भी धड़कता है तो कमाल करता है
अब वफा से मुकर गया है दिल
अब मोहब्बत से डर गया है दिल
दिल की कीमत तो मोहब्बत के सिवा कुछ न थी
जितने भी मिले सूरत के खरीदार मिले
अब उसके साथ रहूँ या फिर उस से किनारा कर लूँ,
जरा ठहर जा ऐ दिल मैं ये फैसला दोबारा कर लूँ।
जब हम दिल को समझाने लगते है
कि वो हमे कभी नही मिल सकते..
ना जाने क्यों
तब मोहब्बत और ज्यादा होने लगती है
दिल जलाने की आदत उनकी आज भी नहीं गयी;
वो आज भी फूल बगल वाली कब्र पर रख जाते हैं।
मेरा दिल भी कभी तुझसे पूछेगा एक दिन,
तू ने किसको आबाद किया मुझे बर्बाद करके।
क्या भला ढूंढते हो सीने में,
जान से भी गुजर गया है दिल,
अब वो पागलपन है न वो वहशत है
चोट खा कर सुधर गया है दिल।
बेहतर तो है यही कि न दुनिया से दिल लगे
पर क्या करें जो काम न बे-दिल-लगी चले
सब लोग बातें दिल की करते हैं लेकिन,
मोहब्बत आज भी चेहरे से ही शुरू होती है..
तेरा नाम था आज किसी और की जुबान पर,
बात जरा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिय..!
तू मेरे दिल पे हाथ रख के तो देख,
मैं तेरे हाथ पे दिल ना रख दूँ तो कहना
चलो दिल की अदला-बदली कर लें
तड़प क्या होती है समझ जाओगे
रख लो दिल में संभाल कर थोड़ी सी याद मेरी
रह जाओगे जब तन्हा, तो काम आएंगे हम
0 टिप्पणियाँ