Latest Duniya Shayari in Hindi 2025 | Duniya Shayari 2 line

 

Latest Duniya Shayari in Hindi 2025 | Duniya Shayari 2 line 




दुनिया का उसूल हैं जब तक काम है 
तब तक नाम हैं वरना दूर से ही सलाम हैं



दुनिया के लिये तुम सिर्फ एक इंसान हो,
पर मेरे लिये तुम मेरी पूरी दुनिया हो 



मज़ा चखा के ही माना हूँ मैं भी दुनिया को
समझ रही थी की ऐसे ही छोड़ दूंगा उसको



सब मतलब की यारी है, यही 
दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है





अपनी खुशियों की वजह अगर दुनिया को बनाओगे
दुनिया का कुछ नहीं बिगड़ेगा तुम्ही बाद में पछताओगे



साँथ चलना है तो फिर छोड़ दे सारी दुनिया
चल न पाए तो मुझे लौट के घर जाने दे






मतलबी दुनिया में मतलब एक अफ़साने हैं
ज़रूरत पड़े तो लोगों के पास सिर्फ़ बहाने हैं



मतलबी दुनियाके लिए कोई,
रिश्ता मायने नहीं रखता।




दुनिया में हूँ दुनिया का तलबगार नहीं हूँ,
बाजार से गुजरा हूँ खरीदार नहीं हूँ.




ग़म में भी मुसकराना पड़ता है ये दुनिया है
 यहाँ दर्द को भी छुपाना पड़ता है।




दुनिया की सोचोगे, तो कुछ नहीं कर पाओगे। 
 अपने मन की सुनो, तभी जीत पाओगे।    



जब से देखी हैं हमने दुनिया करीब से,
लगने लगे हैं सारे रिश्ते अजीब से.




दुःख दर्द ग़म आँसू और फ़रियाद 
पता नहीं इस दुनिया में कितने लोग आज़ाद हैं



दुनिया का बोझ जरा दिल से उतार दे,
छोटी सी जिन्दगी हैं हंस के गुजार दे.




ऐसे भी मोहब्बत की सज़ा देती हैं दुनिया,
मर जाएँ तो जीने की दुआ देती हैं दुनिया



घर के बाहर ढूँढता रहता हूँ दुनिया
घर के अंदर दुनिया दारी रहती है




दुनिया वालो के भी अजीब शौक हैकभी दिलकभी दिल
 जोड़ने का काम करते है तो कभी तोड़ने का



ऐ दिल तू क्यों रोता है ये दुनिया है
 यहाँ ऐसा ही होता हैं




जो दुनिया के पीछे चलते है उन्हें मालुम ही नहीं कि वो
अपने पीछे दुनिया को चलाने का हुनर रखते है



दिलों में मतलब और जुबान से प्यार करते हैं,
 बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ