New Best Narazgi Shayari in Hindi | नाराजगी शायरी 2 लाइन 2025

 

New Best Narazgi Shayari in Hindi | नाराजगी शायरी 2 लाइन 


Narazgi shayari for instagram


मुझसे यूँ नाराज़ ना रहा करो,
तुम्हारे बिन जी पाए,
इतना मज़बूत नहीं है ये दिल मेरा 



हर बात खामोशी से मान लेना
यह भीअंदाज़ होता है नाराज़गी का



तेरी हर बात ख़ामोशी से मान लेना
यह भी अन्दाज़ है मेरी  नाराज़गी का


Narazgi shayari for instagram

Narazgi Shayari in english

नाराजगी वहाँ मत रखिएगा मेरे यार,
जहाँ आपको खुद बताना पड़े ... आप नाराज हैं



नाराज हमसे खुशियाँ ही होती है
गमों के तो इतने नखरे नही होते



जहाँ नाराजगी की कद्र न हो
वहाँ नाराज होना छोड़ देना चाहिये


नाराजगी शायरी दोस्ती


Narazgi Shayari Love


सितम सारे हमारे, छाँट लिया करो, 
नाराज़गी से अच्छा है, डाँट लिया करो


अजीब अदा है लोगों की
नजरें भी हम पर नाराजगी भी हमसे


अजीब शख्स है नाराज हो
के हंसता है मैं चाहता हूँ
खफा हो तो खफा ही लगे 


Narazgi Shayari Love





कमरा ही नहीं मेरी पूरी ज़िन्दगी ही नाराज़ है मुझसे



जहाँ नाराजगी की कद्र न हो
वहाँ नाराज होना छोड़ देना चाहिये



तेरी नाराज़गी ने चैन छीना मन मेरा बेचैन सा है
माफ़ कर देना मुझे मेरी जानेमन तेरा प्यार ही मेरा सहारा है


Narazgi Shayari dosti





जहाँ नाराजगी की कद्र न हो
वहाँ नाराज होना छोड़ देना चाहिये 



आज कुछ लिख नही पा रहा 
,शायद कलम को मुझसे नाराजगी है


Narazgi Shayari gulzar




किसी को मनाने से पहले यह अवश्य जान लें 
कि वो तुमसे नाराज है या परेशान



बेशक मुझपे गुस्सा करने का हक़ है तुम्हे 
पर नाराजगी में हमारा प्यार मत भूल जाना




नाराजगी भी बड़ी प्यारी सी चीज है,
 चंद पलो मे प्यार को दुगुना कर देती हैं


नाराज़गी में ही सही, लेकिन वो हम से दूर हो गए




कुछ रिश्ते ख़ामोशी और नाराज़गी के चलते बच जाते है इस दुनिया में



इंसान की हर बात खामोशी से मान लेना 
यह भी अंदाज़ होता है नाराज़गी का



नाराजगी किसी से नहीं बस कुछ लोग
 मन से ऐसे उतरे की अब दिखते ही नही 



अगर तेरी नाराज़गी, तेरी मजबूरी है, तो रहने दे, मुझे मानना नहीं जरुरी है




कुछ लिखूं कैसे, दिलो दिमाग पर तुम बैठी हो
मैं आज काम पर कैसे जाऊं, नाराज़ हो कर तुम बैठी हो



ना आँखों में चमक  ना होंठों पर कोई हलचल है ,
तेरी नाराजगी का ऐसा असर है कि अब तो गम हर पल है



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ