20+ New Radha Krishna Shayari 2025 | Radha Krishna Shayari 2 Line

 

20+ New Radha Krishna Shayari | Radha Krishna Shayari 2 Line



राधा है जहा जहा वही श्री कृष्ण है 
जो बस जाए एक बार ह्र्दय में फिर बिछड़ता कहा है



श्याम के प्रेम में राधा इस तरह खो गई,
 जैसे समुद्र में कोई पानी की बूंद गुम हो गई



कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी





अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया



कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा।


एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी


प्यार मे कितनी बाधा देखी,
 फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी




श्री राधा और कृष्णा का मिलना तो बस एक बहाना था
पूरी दुनिया को प्रेम का सही मतलब समझाना था 



राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।




अधुरा हैं मेरा इश्क तेरे नाम के बिना
जैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना



 ना बांधा कोई बंधन, ना रस्मो का इकरार किया, 
तुम दिल को ऐसे भाये, बस सीधा सच्चा प्यार किया।





जैसे सीता भी अधूरी थी राम के बिना 
वैसे ही राधा भी अधूरी थी कृष्ण के बिना


ना बांधा कोई बंधन, ना रस्मो का इकरार किया, 
तुम दिल को ऐसे भाये, बस सीधा सच्चा प्यार किया





श्याम की बंसी जब भी बजती है,
राधा के मैन में प्रीत जगती है 


सुध-बुध खो रही राधा रानी इंतजार अब सहा न जाएँ
कोई कह दो सावरे से वो जल्दी राधा के पास आएँ



श्री कृष्ण को समझने की कोशिश ना करो
अगर करनी ही है तो श्री कृष्ण की भक्ति करो


कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा, 
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा।




हमने प्रेम की कितनी बाधा देखी
फिर भी कृष्णा के साथ राधा देखी



जिस पर राधा को मान हैं जिस पर राधा को गुमान हैं
यह वही कृष्ण हैं जो राधा के दिल हर जगह विराजमान हैं




मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले
मन में तो राधा के ही प्रेम के फूल खिले



प्रेम पूरा हो तो श्री राम जैसा हो,
और अधूरा हो तो राधे श्याम जैसा हो


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ