New Alvida Shayari in Hindi | Alvida shayari attitude

New Alvida Shayari in Hindi | Alvida shayari attitude

 New Alvida Shayari in Hindi | Alvida shayari attitude 




दूर जाने की खबर सुनकर ये धड़कने रुक जाती हैं
अलविदा कहने के वक्त यार मेरी आंखें भर आती हैं





चांदनी रात में खो जाती है 
अलविदा की सुरीली यादें



उसने यह शोच कर मुझे अलविदा कह दिया
गरीब है मोहब्बत के सिवा और क्या देगा






सफर अंत है या शुरूआत,
अलविदा पलकों को सुला जाता है






तेरे साथ मुस्कुराना और ठोकरों से संभलना सीखा है
आता नहीं अलविदा कहना बस रोकर जताना सीखा है







बुझ गया दिल का दीपक
अलविदा इस भावना को लहराता है


अलविदा कहते हुए जब उनसे कोई निशानी मांगी
वो मुस्कुराते हुए बोले की जुदाई काफी नहीं है क्या



लिपट कर सीने से कह रही थीं वो आखिरी शामें,
अलविदा कहने से पहले जालिम गले तो लगा लेते




अलविदा कह दिया उन्हे जिनसे कभी 
जुदा होने  के बारे मे सोचा भी नहीं था



साथ रहकर तूने संभाला है इतना,
अब अलविदा कह फिर कमजोर न बना देना



यार तेरी दोस्ती को सलाम है
अलविदा कहकर भी हंसा दिया
यह बस तेरी यारी का कमाल है


कुछ कशिश छोड़ जाता है 
अलविदा के साथ, जैसे अधूरी कहानी



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ