Best New Umeed Shayari in Hindi | उम्मीद शायरी 2 लाइन्स
मोहब्बत छोड़ दी इस उम्मीद में कि गम नहीं मिलेंगे। रातों को ये आंखें नम नहीं मिलेंगी हम दोनों को हम जैसे तो बहुत मिलेंगे मगर अफसोस हम दोनों को अब हम नहीं मिलेंगे
एक दिन सब ठीक हो जाएगा,जो दूर है पास हो जाएगा, बादल हटेंगे और नयी उम्मीद की किरण के साथ दुनिया आगे बढ़ेगी
हम हौसलों और उम्मीदों से चलते है,
हम अपने मंज़िल पर पहुंच के ही दम लेंगे।
बहुत चमक है उन आँखों में अब भी
इंतज़ार नहीं बुझा पाया है उम्मीद की लौ
अगर आप में उम्मीद और हौसला है
तो हर मंज़िल पार कर सकते है
एक उम्मीद थी आपसे मिलने की लेकिन अब तो वो भी टूट
गई वफ़ादारी की आदत थी हमें अब शायद वो भी छूट गई
नजर में शोखियां लब पर मोहब्बत का तराना है
मेरी उम्मीद की ज़द में अभी सारा ज़माना है
उम्मीद वक्त का सबसे बड़ा सहारा है
गर हौसला है तो हर मौज में किनारा है
तेरे आने का अब उम्मीद नहीं करता
अपने आप को समझा चूका हूँ मैं
एक उम्मीद से दिल बहलता रहा
इक तमन्ना सताती रही रात भर
इतना भी मत रुठ मुझसे,
कि तुझे मनाने की उम्मीद ही खत्म हो जाए
इस दिल का हौसला तो देखो यारो
इंतजार भी उसका है जो नसीब में ही नहीं है
अपने निराश में थोड़ी उम्मीद की किरण को जगाओ
आगे बढ़ने में आसानी होगी
0 टिप्पणियाँ